Haryana News : हरियाणा में VLDA यानि पशु चिकित्सा और पशुधन विकास सहायक Diploma करने के लिए अब नियम बदल चुके हैं। VLDA के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है।
जिसके मुताबिक अब किसी भी संकाय में 12वीं पास छात्र VLDA के लिए आवेदन और Diploma कर सकेंगे। इससे पहले केवल 12वीं कक्षा मेडिकल से पास आउट छात्र ही इस कोर्स को कर सकते थे।
लेकिन अब नियमों के हिसाब से अब Arts Commerce और Non Medical संकाय से पास Student भी Diploma कर पाएंगे।
पशुपालन एवं डायरिंग विभाग हरियाणा द्वारा इसे लेकर official पत्र भी जारी कर दिया गया है। नए शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में यह नियम लागू होंगे।
वर्ष 2018 में भी VLDA करने के नियमों में बदलाव के लिए हिसार Luvas यूनिवर्सिटी में धरना दिया गया था। इसी प्रकार अब बदली गई योग्यता 6 वर्ष पूर्व बदली जानी थी, जिसके लिए विरोध होने पर इस नियम पर रोक लगा दी गई थी जो अब लागू कर दिया गया है।
VLDA Diploma के लिए पूरे हरियाणा में 17 Collage है। Luvas विश्वविद्यालय के अनुसार, हिसार, महेंद्रगढ़, भिवानी, सिरसा, सोनीपत, रोहतक, फतेहाबाद, झज्जर, पंचकूला, जींद और पलवल में कुल 17 वेटरनरी Collage है जहां से VLDA Diploma किया जा सकता है।