Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले में एक युवक ने अनजान व्यक्ति को बचाने के लिए जान डूब गया। मामला पानीपत का है दिल्ली पैरलल नहर में एक युवक डूब गया। हुआ यूं कि एक युवक अपने दोस्तो के साथ नहाने गया था । इसी दौरान एक अनजान युवक पीछे से पानी में डूबता हुआ आया उसे बचाने के लिए वो युवक गहरे पानी में चला गया। बहाव तेज होने के कारण उनका संतुलन बिगड़ और वो युवक डूब गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है। साथ ही उसकी नहर में तलाश शुरू कर दी है।
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह कुटानी रोड, अशोक विहार कॉलोनी का रहने वाला है। उसका भाई अजय उर्फ चूचू (26) है। जोकि प्रिटिंग प्रेस का काम करता है। बुधवार को वह काम पर नहीं गया था।
शाम करीब 6 बजे वह अपने दोस्त रवि, मोहित के साथ दिल्ली पैरलल नहर पर नहाने के लिए गया था। वह बहुत अच्छे से तैरना जानता था। नहाते वक्त पीछे से एक पानी के तेज बहाव के साथ एक अंजान व्यक्ति डूबता हुआ आ रहा था। जिसे बचाने के लिए अजय भी आगे की ओर चला गया।
इसी दौरान पानी के तेज बहाव में उसका भी संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने पर वह भी तेज बहाव में बह गया। जिसके बाद से वह पानी में लापता हो गया। अजय चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी दो बड़ी बहनें व एक भाई है।