OLA CAR NEWS :एक समय पहले लोग कहीं आने जाने से अपनी अपनी जेब देखते थे। इतना ही नहीं वहा तक पहुंचने के लिए कौनसा रास्ता चुना जाए या फिर कौनसा साधन लिया जाए, इस बात को लेकर असमंज में रहते थे। मगर जब से उबर तथा ओला जैसी सेवाएं मिलनी शुरू हुई हैं, तभी से लोगों में एक अलग ही जुनून दिखता हैं। चंद पैसे खर्च कर उन्हे आरामदायक ट्रेवलिंग जो मिल जाती हैं।
इतना ही नहीं अब मूड बदल जाते ही बुकिंग कैंसल कर अपने पैसे बचाने का ऑप्शन भी कमाल हैं न। बुकिंग कैंसल करने की भी हर व्यक्ति के पास अपनी अपनी अलग वजह होती हैं। जैसे कभी कोई लेट हो गया, मूड बदल जाना, प्लान कैंसल होंजना, कोई इमरजेंसी होना या पर्सनल कारणों से भी।
मगर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति ने अपने फोन पर आए मैसेज पढ़ते ही अपनी बुकिंग तुरंत कैंसल करवा दी और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।
दरअसल, कर्नाटक के रहने वाले एक शख्स ने सामान्य की तरह ओला पर अपनी डेस्टिनेशन कैब बुक की हुई थी, मगर जैसे ही कैब वाला घर के नीचे पहुंचा, मोबाइल पर एक मैसेज रिंग हुआ। जैसे ही मैसेज शख्स ने पढ़ा वो भौंचक रह गया। हड़बड़ाकर तुरंत उसने कैब कैंसिल करवा दी।
मोबाइल पर आए मैसेज में लिखा था कि यमराज आपके लोकेशन पर आ गए हैं और आपका इंतजार कर रहे हैं। साथ ही गाड़ी का नंबर (KA07A5045) लिखा था। इस मैसेज को पढ़ते ही शख्स ने कैब को कैंसिल करवाते हुए उसका स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसे देख लोग भी हैरान हो रहे है।