Ford : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ford एक बार फिर India के बाजार में वापसी कर सकती है। Company एक फुल साइज SUV के साथ India बाजार में वापसी की तैयारी कर रही है।
इस SUV में Company किस तरह के फीचर्स दे सकती है और इसे किस नाम से लाया जा सकता है। इस बारे में हम आज बात करने जा रहे हैं।
Ford जल्द ही India में अपनी नई SUV पेश कर सकती है। Company जिस कार के साथ India में वापसी कर सकती है वो SUV सेगमेंट की कार होगी।
जानकारी के मुताबिक Company सबसे पहले India में अपनी Endeavour की नई जनरेशन को पेश करेगी। इसके बाद दूसरी कारों को भी India लाया जा सकता है।
Reports के मुताबिक Company अपनी Full साइज SUV Endeavour को Everest नाम से India में ला सकती है। फिलहाल इस SUV को ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड जैसे कई देशों में इसी नाम से पेश किया जाता है।
ऐसे में Company इसे India में एंडेवर की जगह एवरेस्ट नाम से भी पेश कर सकती है। इससे पहले Company India में एंडेवर नाम का इस्तेमाल करती थी क्योंकि एवरेस्ट नाम किसी दूसरी इकाई के लिए ट्रेडमार्क था। लेकिन अब फोर्ड ने एवरेस्ट नाम के अधिकार हासिल कर लिए हैं।