हरियाणा सरकार ने लोकसभा चुनाव में सही ग्राउंड रिपोर्ट न मिलने के चलते फील्ड में तैनात कर्मचारियों के ट्रांसफर शुरू कर दिए हैं। इसकी शुरुआत CID विभाग से की गई है। शुक्रवार देर रात एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP) आलोक मित्तल ने फील्ड में तैनात 26 पुलिस कर्मचारियों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए।
देखें लिस्ट
इस वजह से किया ट्रांसफर
लोकसभा चुनाव के बाद पंचकूला में हुई भाजपा की समीक्षा बैठक में पाया गया कि सरकार को प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की सही ग्राउंड रिपोर्ट नहीं मिली थी।
लोकसभा उम्मीदवारों ने खुफिया विभाग को सही जानकारी न देने का जिम्मेदार ठहराया। रिपोर्ट में कहा गया कि कुछ प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी बनकर काम किया।
हरियाणा में रोहतक, हिसार, करनाल, भिवानी, पंचकूला जिलों में तबादले किए गए हैं।