Broom Vastu Tips: हर घर में झाडू का बहुत महत्वहोता है। क्या आप जानते हैं कि झाड़ू का संबंध धन और लक्ष्मी से है. और घर में झाड़ू को लक्ष्मी का रूप समझते हैं । जिस कारण झाड़ू को ना कोई पैर लगता है ना ही घर के बाहर छोड़ता है।
कहा जाता है कि यदि झाड़ू का अपमान किया जाता है तो घर से लक्ष्मी रूठ जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को सही स्थान और सही दिशा में रखने पर धन लाभ होता है . वहीं अगर झाड़ू को गलत दिशा में रख दिया तो बहुत सारे नुकसान देखने को मिलते हैं।
यदि झाड़ू सही दिशा में रखे जाए तो घर में सुख समृद्धि का वास होता है . घर की बरकत बढ़ती है. और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है । झाड़ू को हमेशा दक्षिण और पश्चिम दिशा के बीच की जगह पर रखा जाना चाहिए.
इस जगह झाड़ू रखने से घर में धन दौलत बढ़ती है ध्यान रखें कि झाड़ू को कभी भी खड़ा नहीं रखना चाहिए । वास्तु शास्त्र कहता है कि झाड़ू को हमेशा आना या लेटाकर रखना चाहिए।
झाड़ू को कभी भी किचन और बेडरूम में ना रखे और नही ही मुख्य द्वार के पास रखें ऐसा करने से गरीबी बीमारी और दुख करते हैं हमेशा झाड़ू को छुपा कर रखें बाहरी व्यक्ति को आपकी झाड़ू दिखाई ना देनी चाहिए यदि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके ऊपर भगवान लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहेगी।