Haryana News: हरियाणा के गांव मांडोला में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक गरीब किसान बाबूलाल को बिजली निगम द्वारा 77 लाख 90 हजार 887 रुपए का बिल भेजा गया है। इसके बाबूलाल और उनके परिवार को परेशान कर दिया है।
बाबूलाल के घर में दो कमरे हैं, जिसमें एक फ्रिज, कूलर और चार बल्ब का ही उपयोग होता है। बिजली निगम की ओर से आए भारी-भरकम बिल ने बाबूलाल को चौंका दिया। ब
पीड़ित किसान ने अपनी समस्या समाजसेवी बलवान फौजी को बताई। बलवान फौजी ने बिजली निगम कार्यालय में जाकर अधिकारियों से मुलाकात की और बिल को ठीक करने की मांग की।
बलवान फौजी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर किसान का बिल ठीक नहीं किया गया तो वह निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।