Bajaj Chetak Electric Scooter: Electric वाहनों की बढ़ती Dimand के बीच Bajaj कंपनी ने भी Electric Scooter की Market में कदम रख दिया है। जैसा की आप सब जानते ही होंगे Bajaj भारत की सबसे पुरानी और जानी मानी कंपनियों में से एक है जो कि अपने Petrol वैरिएंट वाले Scooter के लिए बहुत फेमस थी जिसका नाम था Bajaj चेतक Scooter।
लेकिन अब बढ़ती Electric वाहनों की Dimand को देखते हुए इसका Petrol वैरिएंट Launch किया जा चुका है जिसका नाम है Bajaj चेतक Electric Scooter।
Bajaj चेतक Electric Scooter Launch होने जा रहा है एक नए अवतार में जिसका लुक भी आपको जरूर पसंद आने वाला है, इसके लुक में काफी Petrol वैरिएंट के मुकाबले काफी ज्यादा बदलाव किया गया है। इसके डिज़ाइन को आज की मॉडर्न जनरेशन के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है।
हालांकि ये Market में काफी समय पहले ही Launch हो चुका है और लोगों को ये काफी पसंद भी आया है जिसको देखते हुए कंपनी ने इसकी कीमत में गिरावट करने का भी फैसला किया है।
Bajaj चेतक Electric Scooter में लगाई गयी है 2.88 Kwh की पॉवरफुल Battery जो कि सिर्फ सिंगल चार्ज में देती है 127 KM तक की रेंज वो भी बिना किसी रुकावट के साथ में इसकी Battery पे आपको दी जाती है।
पूरे 5 साल की वारंटी जिस से इस समय में अगर इसकी Battery में कोई भी खराबी आती है तो बिना किसी सवाल जवाब के आपकी Battery Exchange कर दी जाएगी।
इसकी Battery को 0 से 80 परसेंट चार्ज होने में मात्र 4 घंटे का समय लगता है।
Bajaj chetak electric scooter में एक 4.2 kW की मोटर को इसकी Battery के साथ में कनेक्ट किया गया है जिसकी वजह से इस Scooter की टॉप स्पीड है 163 KM प्रति घंटा।
वहीँ फीचर्स के बात करें इसमें देखने को मिलते हैं डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेल लाइट, बूट स्पेस, फ़ास्ट चार्जिंग, USB पोर्ट आदि जैसे कई फीचर्स। इस Scooter की कीमत की बात करें तो वो है मात्र 1 लाख रुपए है।