Vastu Tips: व्यक्ति में कुछ ऐसी बुरी आदतें होती है जो कई बार तो नाकरात्मक ऊर्जाओं का संचार बढ़ा देती हैं और इनका प्रभाव व्यक्ति को घर में ही देखने को मिलता है। घर में कलह – क्लेश होना , बनते बनते काम बिगड़ जाना , किसी शुभ कार्य में बाधा आनाआदि जैसी समस्या का आ जाना। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की इन बुरी आदतों के बारे में जानते हैं और समय रहते ही इनसे दूरी बना लेते हैं।
कपड़ों को बिखेरे रखने की आदत
कई घरों में हमने देखा है की कपड़े बिखरे हुए पड़े रहते है वास्तु शास्त्र में कपड़े बिखेर के रखने की आदत को सबसे बूरा बताया गया है। गंदे कपड़े भी वास्तु दोष का कारण बनते है , इसलिए साफ कपड़ों को एक तरफ ओर गंदे कपड़ों को साफ करके सुंदर तरीके से फोल्ड करके रखना है । यहां तक कि यदि व्यक्ति के गंदे कपड़े भी वास्तु दोष का कारण बनते हैं।
जूते-चप्पलों को उनकी जगह पर न रखने की आदत
कई व्यक्तियों की यह आदत होती है कि घर आते ही चप्पल जूतों को इधर-उधर उतार कर फेंक देते हैं। इससे देखने में घर तो गंदा लगता ही है। साथ ही, वास्तु में इसे शुभ भी नहीं माना गया है। कई बार लोग जूतों के स्टैंड की जगह घर के मुख्य द्वार पर बना देते हैं । इस कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है. इसलिए अगर आप भी परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगने से बचाना चाहते हैं, तो इस आदत को आज ही सुधार लें।
जूठे बर्तन रखने की आदत
वास्तु जानकारों का कहना है कि आज भी कई घरों में रात के समय सिंक में रखे झूठे बर्तन छोड़ दिए जाते हैं. इससे परिवार के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए इस आदत को भी आज ही से सुधार लें. इतना ही नहीं, ये आदत मां लक्ष्मी को भी नाराज करती है और वो हमेशा के लिए घर छोड़कर चली जाती हैं।