हरियाणा में स्कूल खुलते ही शिक्षा विभाग ने मांगी छात्रों से सेल्फी, स्कूल मुखियाओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

एक महीने से गर्मियों की छुट्टी के बाद छात्रों के खिलखिलाते चेहरों और शोर से स्कूलों की रौनक मानो लौट आई, तो वहीं अब शिक्षा विभाग ने भी वातावरण को शुद्ध करने के लिए बनाई योजना में छात्र भी निभायेंगे अहम भूमिका. दरअसल, नए सत्र का आरम्भ होते ही अब शिक्षा विभाग ने हरियाणा के सभी स्कूलों को निर्देश देते हुए पहले दिन छात्र और स्टाफ के सदस्य पौधारोपण के लिए कह दिया हैं। 

 

एक तरफ जहां स्कूल खुले है तो वही दूसरी तरफ मानसून का आगाज भी हो चुका हैं।

छात्रों को शुद्ध वातावरण मिले इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के मुखियाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पौधारोपण करने को कह दिया हैं। जिसके बाद से ही स्कूलों में छतें, टायलेट, मैदान, पार्किंग स्थल आदि की सफाई का काम जोरों पर है।

 

स्कूलों में विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों द्वारा स्कूलों के आंगन और बाहर के क्षेत्र में जहां भी पौधे लग सकते हैं, वहां यह कार्य सुनिश्चित करने के लिए भी आदेश हैं। आदेश मिलने के बाद से ही स्कूलों में साफ-सफाई का सिलसिला लगातार जोरों पर है। वहीं विभागीय आदेशानुसार स्कूलों के बच्चों द्वारा 50 हजार फलदार पौधे लगाए जाने का अभियान भी एक जुलाई से शुरू किया जा रहा है।

 

 

तो वहीं, पौधारोपण अभियान के तहत विद्यार्थी अपने द्वारा लगााए गए पौधे व स्वजन संग सेल्फी लेकर पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। ऐसे विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि भी दी जा सकती है। जिले में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग हर साल पौधारोपण अभियान चलाता है।

 

जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने बताया कि शिक्षा निदेशालय द्वारा नोटिस भेज दिया गया है जिसके बाद स्कूलों में सफाई अभियान चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि पौधे की क्या हालत है? यह देखने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नियमित जांच करते रहेंगे।.

 

वहीं बच्चों द्वारा स्कूलों व घर के आसपास पेड़ पौधे लगाने का अभियान चलाया जाएगा। सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों व स्टाफ द्वारा पौधे लगवाने की जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी। प्रत्येक स्कूल में 150 से 200 पौधे लगवाने का लक्ष्य है।अभियान के तहत किस जगह कौन से पौधे लगवाने हैं, यह चयन वहां की मिट्टी व वातावरण ध्यान में रखकर किया जाएगा। पौधों के रखरखाव व उनकी हर माह की स्थिति की जानकारी लेकर अध्यापकों को मेरी लाइफ मेरा पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।

Leave a Comment

x