बहन की लव मैरिज करने पर गुस्साया नाबालिक भाई, गोली मारकर की हत्या

Haryana News: हरियाणा के कैथल में बहन की लव मैरिज करने से नाराज भाई ने बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने भाई और मां को गिरफ्तार किया गया है. मां को बेटी की हत्या के षड़यंत्र में शामिल बताया गया है.

 

शहर थाना प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांव क्योड़क निवासी 17 वर्षीय नाबालिग युवक और उसकी मां अमिता को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है और इस मामले में एसटी-एसी एक्ट भी लगाया गया है.

 

लेकिन सोचने की बात तो ये तो कि आखिर आरोपी के पास हथियार कहा से आया आरोपी ने अपने दोस्त से इंस्टाग्राम से बात की और गन खरीदी। थाना प्रभारी ने बताया कि नानकपुरी कालोनी कैथल निवासी अनिल ने शिकायत दी थी कि उसने इसी साल छह फरवरी को क्योड़क निवासी कोमल के साथ लव मैरिज की थी.

 

दोनों की जातियां अलग-अलग थी. उनकी शादी से कोमल का भाई खफा था. कोमल के पिता श्याम सिंह ने सिटी थाने में बेटी के लापता होने की शिकायत दी थी. बाद में पुलिस ने कोमल और अनिल को सिरसा से बरामद किया था, लेकिन कोमल उसके साथ रहने को ही तैयार थी. दोनों को कोमल के परिजनों से जान का खतरा था,

 

इसलिए वे शहर छोड़कर चले गए थे. बाद में उन्होंने हाईकोर्ट से पुलिस सुरक्षा ली और सेफ हाउस कैथल में रहने लगे. इस दौरान कोमल के परिवार वाले उनके पास आते रहे और उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि अब उन्हें उनकी शादी से कोई नाराजगी नहीं है.

 

कोमल ने घर वालो के खिलाफ जाकर शादी की थी। फरवरी में दोनो ने कोर्ट मैरिज की थी 19 जून को भाई ने बहन को गोली मारी और इस घटना में सास ननद घायल हो गई । इसके बाद उनसे एक वीडियो जारी किया और कहा की शादी कराने वाले को भी नही छोड़ेगा।

Leave a Comment

x