10वीं और 12वीं का रिजल्ट आते ही छात्रों के मन में जितनी ख़ुशी कॉलेज जाने की होती ही उससे कई ज़्यादा परेशानी बेस्ट कॉलेज ढूंढे की होती है। फॉर्म भरने से लेकर एडमिशन का प्रोसेस छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन जाता हैं। ऐसे में हम आपकी परेशानी क समाधान लाये हैं।
दरअसल, हरियाणा के बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का नाम सबसे ऊपर आता है। ये यूनिवर्सिटी BA, BCom, BSc, BBA, BCA जैसे यूजी कोर्स के साथ कई पीजी कोर्स और पीएचडी भी करवाता है।
साथ ही यहां से डिस्टेंस लर्निंग मोड में कोर्स (Online Distance Course in Haryana) कर सकते हैं। इसमें एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए कोर्स, एडमिशन प्रोसेस और फीस की डिटेल्स जानते हैं।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित मशहूर Kurukshetra University में मुख्य कोर्सेस में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। इसके एंट्रेंस एग्जाम में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट kuk.ac.in पर जाना होगा। इसमें अपने पसंद के कोर्स को सेलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसमें प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया होती है। काउंसलिंग के बाद कॉलेज अलॉटमेंट होता है। आइए यहां होने वाले यूजी-पीजी कोर्स की डिटेल्स जानते हैं।
यूजी कोर्स और सीटें
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कई अलग-अलग विभागों दर्जनों अंडर ग्रेजुएशन कोर्स कराए जाते हैं। इन कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला होता है। यहां ज्यादातर यूजी कोर्स 3 साल की अवधि वाले होते हैं। इसमें बीए, बीकॉम, बीए, बीएससी और बीसीए कोर्स तीन साल में कर सकते हैं।
यूजी रेगुलर कोर्स और डिप्लोमा प्रोग्राम, उनके लिए सीटें और कोर्स की अवधि नीचे लिस्ट में देख सकते हैं-
कोर्स का नाम कोर्स की अवधि सीटें
B.A. (General) 3 साल 270 सीटें
BCom (General) 3 साल 39 सीटें
Bachelor of Computer Application 3 साल 11 सीटें
Bachelor of Library & Information Sc 1 साल 76 सीटें
Diploma in Yoga 1 साल 47 सीटें
Advanced Graduate Diploma in Translation 1 साल 17 सीटें
Advanced Graduate Diploma in Human Rights 1 साल 7 सीटें
Advanced Graduate Diploma in Business Analytics 1 साल 10 सीटें
कई पीजी कोर्स मौजूद
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स ज्यादा कराए जाते हैं। यूजी कोर्स की तरह ही यहां पीजी कोर्स में भी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला मिलता है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त नंबर के आधार पर काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट होता है।
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में चलने वाले कुछ अहम पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की डिटेल्स यहां देख सकते हैं-
Master of Commerce (MCom.)- 2 साल
M.A. in Hindi- 2 साल
M.A. in English- 2 साल
M.A. in Sanskrit- 2 साल
M.A. in Panjabi- 2 साल
M.A. in Political Sc.- 2 साल
M.A. in Philosophy- 2 साल
M.A. in Public Administration
M.A. in History- 2साल
M.A. in Economics- 2 साल
M.Sc. in Mathematics- 2 साल
M.Sc. in Geography- 2 साल
M. Sc. in Computer Science Software
Master of Computer Applications (MCA)- 3-साल
Master of Business Administration (MBA) – 2 साल
Master of Library & Information Science- 2 साल
Master of Arts in Mass Communication (MAMC)- 2 साल
Kurukshetra University Teacher Training: एजुकेशन डिपार्टमेंट में कोर्स
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में Department of Education में कई कोर्स कराए जाते हैं। यहां यूजी और पीजी के कई कोर्स उपलब्ध है। इनमें दाखिला लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोर्स की डिटेल्स नीचे दिए तस्वीर में देख सकते हैं-
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में यूजी व पीजी कोर्स में ऑनलाइन दाखिले के लिए IUMS Portal 2024-25 का गुरुवार को कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा ने लॉन्च किया। इसके साथ ही ऑनलाइन दाखिले से संबंधित हैंडबुक ऑफ इंफोरमेशन-2024 का विमोचन भी किया गया।
कुलपति प्रो सोमनाथ ने कहा कि अभी हाल ही में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा प्रदेश की पहली ए-प्लस-प्लस ग्रेड यूनिवर्सिटी बनी है। यूनिवर्सिटी के सभी यूजी प्रोग्राम में सत्र 2022-23 से एनईपी-2020 को लागू किया जा चुका है।