Haryana News: हरियाणा के करनाल में एक अधेड़ उम्र की महिला घर से नगदी और आभूषण लेकर संधिग्द अवस्था में लापता हो गई है .महिला के बच्चो ने पंजाब के युवक पर महिला को के जाने का आरोप लगाया हैं।
बच्चों ने करनाल के तरावड़ी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया है बच्चो ने बताया की उस युवक ने उन पर उसके भाई के अपहरण करने का आरोप लगाया था। इसी वजह से वो उनकी मां को ले गया होगा।
महिला की बेटी ने कहा की हम अपनी मां के तीन बच्चे है 19 मई को अचानक हमारी मां घर 60 हजार कैश और आभूषण लेकर अचानक से गायब हो गई है उस दिन से हम अपनी मां को ढूंढ रहे है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है । इसके बाद गांव वालो ने बताया की उनकी मां गांव में ही किसी के पास है और वो।जिस लड़के के साथ गई है उसका नाम बॉबी है उम्र 21या 22 है ।
ये वही है लड़का जिसने अपने भाई के अपहरण का आरोप हम पर लगाया था और पुलिस के साथ हमारे घर की छानबीन की थी पर उसे वहा कुछ नही मिला था ।
तरावड़ी थाना क्षेत्र के SHO मुकेश कुमार ने बताया कि महिला की बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है । मामले की जांच जारी है।