क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से ही हर बच्चे का पसंदीदा खेल होता हैं। देश भर के गांव में जगह जगह कुछेक क्रिकेट मैदान बने हुए है। मगर हरियाणा के गुरुग्राम के बलियावास में एक दो नहीं 100 से ज्यादा क्रिकेट गाउंड हैं. जो ना सिर्फ खिलाड़ियों को अपना हुनर तराशने की जगह दे रहे हैं बल्कि कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। इतने ज़्यादा क्रिकेट मैदान के साथ गांव को भी एक नई पहचान मिल गयी हैं।
रोजगार दे रहे है क्रिकेट मैदान
हरियाणा के गुरुग्राम में बलियावास में इन क्रिकेट के मैदान से कई लोगों की रोजी रोटी भी चल रही है। वहीं क्रिकेट के प्रेमियों को मैच देखने को मिल रहा है। वहीं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा चमकाने का भरपूर मौका। इस गांव के बारे में राज्यसभा सदस्य परिमल नाथवाणी ने भी सोशल मीडिया कू पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जताई है।
100 से अधिक है क्रिकेट मैदान
नाथवाणी ने लिखा कि 100 से अधिक क्रिकेट मैदानों के साथ हरियाणा के बलियावास को भारत के क्रिकेट गांव के रूप में जाना जाता है। बताते चलें , इन क्रिकेट के मैदान क्रिकेट प्रेमियों को मैच देखने का अवसर तो मिल ही रहा हैं, साथ ही साथ रोजगार के लिए भी एक अच्छी पहल साबित हुई हैं। वहीं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा चमकाने का भरपूर मौका।
उन्होंने सोशल मीडिया एप कू पर इसका वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि क्रिकेट को लेकर इस तरह की पहल की जा रही है जिसमें गैर खेती वाली जमीन पर विकसित क्रिकेट मैदान ग्रामीणों को रोजगार प्रदान करते हैं और खिलाड़ियों के लिए सराहनीय बुनियादी ढाँचे की पेशकश करते हैं।
बता दें कि यहां के लोग अब क्रिकेट से जुड़े ही अन्य चीजों से जुड़ कर पैसे कमा रहे हैं। जैसे कोई क्रिकेट की कंमेट्री कर रहा है तो कोई पिच क्यूरेटर बना है। कुछ लड़के अंपायरिंग करके भी अच्छे पैसे कमा रहे हैं।