हरियाणा का एक ऐसा गांव जो हो गया है वीरान, हर कोई हो गया विदेश शिफ्ट,जानिए इसकी वजह?

वैसे तो पूरा देश हैं जो वर्तमान समय में भी बेरोजगारी की मार झेल रहा है। इसी में एक नाम हरियाणा का भी हैं, जहां शिक्षित होने के बावजूद रोजगारों की कमी लोगों को विदेशों की ओर आकषिर्त कर रही हैं। खासकर आज हम बात करने वाले हैं हरियाणा के अंतरगर्त आने वाले जींद गांव की, जहां 18 से 45 साल के बीच की उम्र का हर पढ़ा लिखा व्यक्ति विदेश में है।

 

जिले के अलेवा खंड का गांव काफी खुशहाल है। यहां 30 प्रतिशत आबादी सिख है। गांव में घुसने पर लगता है कि जैसे किसी विकसित टाऊन में आ गए हैं। क्योंकि इस गांव में बड़ी बड़ी कोठियां बनी हुई हैं। यह एक आकर्षक केंद्र लगता हैं। 

 

 

वागीण जानकारी के लिए बताते चलें गांव के कुछेक नौजवानों को छोड़कर लगभग सभी लोग विदेश में अपन गुजर बसर कर रहे हैं। कोई इंग्लैंड में तो कोई अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में नौकरी करता है। गांव की महिला सरपंच सरबजीत का कहना है कि गांव की आबादी 2500 के करीब है। जिसमें से लगभग 300 युवक-युवती विदेशो में रहते हैं। इसका मुख्य कारण अच्छा पढ़ा लिखा होने के बावजूद रोजगार न मिलना है। इसलिए देश छोड़ना पड़ता है।

 

 

अलेवा खंड गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके 3 बच्चे हैं और तीनों ही विदेश में है। तो वहीं एक अन्य निवासी तेज सिंह ने बताया कि इस गांव में जो बारहवी कर लेता हे, वह विदेश चला जाता है। उनका 30 सदस्यों का परिवार है और उनमें से 12 विदेश में है। दुखी मन से तेज सिंहे ने बताया कि उनकी बेटी कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी की टॉपर रही है। इसके बावजूद भी उसको कहीं भी नौकरी नहीं मिली। जिसके बाद उसे भी कनाडा जाना पड़ा। उसके बिछड़ने का गम है, लेकिन मजबूरी है कि काम के लिए बाहर भेजना पड़ा। वहीं संदीप का कहना है कि हर महीने गांव से एक-दो युवक युवती विदेश चले जाते हैं। गांव में बड़ी बड़ी कोठियां तो हैं, लेकिन बिना बच्चों के खाली खाली लगता है। विदेश जाकर बच्चे पैसे तो भेज रहे हैं, लेकिन वापिस आने को तैयार नहीं हैं।

Leave a Comment

x