बड़े बड़े वाहन चालक अपनी लापरवाही के चलते आए दिन सड़क दुर्घटना को अंजाम देते दिखाई देते है, आलम यह है जिसका खामियाजा सड़क चल रहे लोगों को अपनी जान से हाथ धोकर चुकाना पड़ता हैं। ऐसा ही एक नज़ारा नारनौल के धरसू रोड पर देखने को मिला जहां डंपर के टायर के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं इसी दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक भी बुरी तरह जख्मी हो गया हैं। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने स्कूटी सवार को निकट के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज़ चल रहा हैं। वही मृतक युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
इस मामले की जानकारी हरमपुर निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी, जिसमे उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार देर शाम धरसू रोड हाइवे पर यह सड़क हादसा हुआ था। वारदात को अंजाम देने के तदपश्चात चालक डंपर खड़ा कर फरार हो गया। अनिल ने आगे बतया की उक्त दुर्घटना में महरमपुर निवासी आयुष जांगडा व एक अन्य युवक डंपर के नीचे आ गए थे। अनिल ने इस दुर्घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी हैं ।
अनिल ने इस हादसे का आखों देखा मंजर बयां करते हुए बताया कि एक लड़का गंभीर घायल हालात में पड़ा था। वहीं दूसरा लड़का कंडक्टर साइड के टायरों के नीचे फंसा हुआ था। जिसके पास जाकर देखा तो वह आयुष जांगडा था, जो उसके रिश्ते में भतीजा लगता है। जिसकी टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस दौरान पुलिस व उसके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल जाखनी निवासी मोहित व मृतक युवक को नारनौल के नागरिक अस्पताल में लेकर गए। जहां गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। वहीं मृतक युवक का शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक युवक के परिजन की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।