हरियाणा के हिसार में चलते टैंकर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

हिसार कैंट के पास एक चलते तेल के टैंकर में आग लग गई। चालक ने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि तेल तक पहुंचने से पहले ही आग को बुझा दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया

कैंटर चालक राकेश ने बताया कि वह शनिवार को बठिंडा से टैंकर में सड़क बनाने वाला तेल लेकर चला था। यह तेल उसे बहादुरगढ़ लेकर जाना था। शनिवार को वह कैंट के पास एक होटल में सो गया। रविवार सुबह जब वह टैंकर लेकर थोड़ी ही दूर चला कि टैंकर के कैबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह देखकर उसने तुरंत टैंकर को सड़क के किनारे लगाया और कैबिन से कूद पड़ा

इसी बीच एक राहगीर पप्पी ने कैंटर में आग लगने की सूचना दमकल को दी। सूचना देने के 10 से 15 मिनट में दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच गई। हालांकि दमकल के पहुंचने से पहले तक आग पर काबू पा लिया गया था। मगर तब तक पूरा कैबिन जल गया।

Leave a Comment

x