Murthal sukhdev dhaba: हरियाणा में अपने पराठों के लिए फेमस अमरीक सुखदेव ढाबा को कौन नहीं जानता इसमें स्वाद को चखने के लिए लोग दूर दूर से आते है। दिल्ली एनसीआर हो या पंजाब यहां पर हमेशा लोगो की भीड़ देखने को मिल जाती है. पर आज कल ये ढाबा पराठों से कही ज्यादा किसी और चीज के लिए फेमस हो रहा है। चलिए आपको बताए है कि क्या वजह है जो ये ढाबा इतना फेमस हो रहा है ।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसमे कुछ लोग आपस में लगाई करते हुए नजर आ रहे है । धीरे धीरे ये भीड़ बढ़ती जा रही है । इस विडियो को देखने के बाद लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है ।
इस विडियो में देखने पर पता चलता है कि स्थानीय लोगों और वेटर के बीच ये लड़ाई हुई हैं. कुछ लोग इस लड़ाई को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
दरअसल, मामला ये था कि कुछ स्थानीय लोगों ने वेटर के साथ बदतमीजी कर दी और बात वेटर को बर्दास्त नही हुई । जिसके बाद ढाबा जंग का मैदान बन गया।
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @unknown_jpr नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में इस लड़ाई की जानकारी दी गई है। कैप्शन में लिखा है, ‘हरियाणा के मुरथल में प्रसिद्ध अमरीक सुखदेव ढाबा के अंदर वेटर और स्थानीय लोगों के बीच कलेश हुआ
https://x.com/unknown_jpr/status/1801963706143707624?t=zqjYSHXen614Z3bJrEs1Bg&s=08